एदारा-ए-शरीया झारखण्ड के सरपरस्त मो. सईद की पत्नि की ईसाले सवाब के लिए चहल्लुम का कार्यक्रम सम्पन्न
रांची: एदारा-ए-शरीया झारखण्ड के सरपरस्त मो. सईद की पत्नी स्वर्गीय सैरुन निसा के ईसाले सवाब के लिए मेन रोड स्थित मो. सईद के आवास में चहल्लुम का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें उलेमाओं, मदरसे के बच्चों के साथ- साथ प्रबुद्ध लोगों द्वारा कुरान की तिलावत की गई। उक्त अवसर पर एदारा-ए-शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मदरसा इस्लामी मरकज के मोहतमिम कारी अय्यूब सहित झारखण्ड के विभिन्न जिले से आए उलेमाओं ने अपने शिक्षाप्रद तकरीर से लोगों का दिल जीत लिया।
मौलाना शेर मोहम्मद कादरी , हाफिज मोजीबुर्रहमान सहित अनेक उलेमाओं ने नात शरीफ पढ़ी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के अंत में मरहूमा के सथ- साथ तमाम मरहूमीन के ईसाले सवाब के लिए सामूहिक रूप से दुआ की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, गढ़वा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी यासीन अंसारी, गिरिडीह के मौलाना मो.मोबीन रिजवी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, आफताब आलम, मुफ्ती जमील अहमद मिसबाही, मौलाना मोजीबुर्रहमान, मौलाना नेजामुद्दीन, मौलाना मो. हुसैन, मौलाना समशाद आलम, हाफिज अनवार हुसैन, मौलाना मो. शमीम, हाफिज एहतेशाम,मुफ्ती आकिब जावेद, मौलाना नूर मोहम्मद सहित अनेक उलेमाओं के साथ- साथ मो. एकराम पप्पू, मो. तौहीद, मो. महजूद, मो. नौशाद, मो. सरफराज अहमद, एकबाल, मो. मोजाहिद, गुलाम कादिर रबानी,मो. मकसूद, मो. जुनैद, विक्की, फिरोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मो. तौहीद एवं मो. महजूद ने संयुक्त रूप से किया।