Sunday, September 8, 2024
Ranchi News

मांडर प्रखण्ड अंजुमन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन

उर्दू एवं अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हुआ तो सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे: ज़फर इमाम
मांडर। राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान में शनिवार को मांडर प्रखण्ड अंजुमन कमिटि के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन मुड़मा स्थित मदरसा महमुदिया के प्रांगण में किया गया। समारोह में अंजुमन के अध्यक्ष नुरुल्लाह हबीब नदवी,उपाध्यक्ष माशूक अली, सचिव अफरोज अंसारी,उपसचिव अमानत अंसारी, कोषाध्यक्ष मौलाना एनामुल हक अंसारी एवं सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री भगत ने समाजिक समरसता एवं सामंजस्य ,आदिवासियों एवं मुस्लिमों में आपसी एकता पर बल दिया। आपके लिए हर संभव प्रयास करते हुए हमेशा उपलब्ध रहूंगा और जनता की सेवा करता रहूंगा। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रांची जिला मोमिन कांफ्रेंस के जिला महासचिव सह प्रवक्ता ज़फ़र इमाम अंसारी ने झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा इंटरमीडिएट प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक एवं उर्दू सहायक शिक्षक के पद को मरणशील संवर्ग करने का विरोध करते इसे वापस लेने की माँग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उर्दू के 37012 पदों को भरने के बजाए उसे सरेन्डर करने की तैयारी में लगी हुई है,जो उर्दू भाषियों के साथ अन्याय है। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शमीम अख़्तर आज़ाद ने किया।

Leave a Response