सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो.इसलाम ने एक बयान जारी कर वर्ष 2024 के मुहर्रम का जुलूस को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से समापन पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मुख्य सचिव झारखण्ड, डीजीपी झारखण्ड,रांची के लोकप्रिय उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा, लोकप्रिय एस एसपी चंदन कुमार सिंहा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, एडीएम विधि- व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, ग्रामीण एसपी, ट्राफिक एसपी सहित इनके कारवां में शामिल तमाम ऊपर से नीचे तक के पदाधिकारीगण के साथ साथ नगर निगम, बिजली विभाग
पेयजल विभाग, स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारीगण,तमाम डीएसपी, तमाम थाना के प्रभारीगण, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, छायाकार बंधुओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया एवं कहा कि तमाम लोगों का आपार सहयोग ही इतने बड़े मुहर्रम के त्योहार की एतिहासिक रुप से सफलता का कारण रहा जिसके लिए तमाम लोगों को बहुत बहुत साधूवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है। मो. इसलाम एवं अकीलुर्रहमान ने श्री महावीर मंडल रांची, श्री महावीर मंडल महानगर रांची, दुर्गा पूजा श्रृंगार समिति के तमाम पदाधिकारीगण मुख्य रूप से जयसिंह यादव,रवि कुमार पिंकू, कुणाल अजमानी,दिलीप सोनी, बादल सिंह, सागर वर्मा, अशोक यादव सहित तमाम पदाधिकारीगण, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समशेर आलम, तमाम स्वागत शिविर के सम्मानित पदाधिकारीगण के साथ- साथ आम जनता के आपार सहयोग से मुहर्रम के जुलूस की आपार सफलता के लिए धन्यवाद दिया है। सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी की ओर से आभार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो.सईद, अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, मो. महजूद, मो. तौहीद सहित सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के तमाम पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण शामिल हैं।
अकीलुर्रहमान- महासचिव 9835130183
मो. इसलाम- प्रवक्ता
7903259771