Jharkhand NewsRanchi Jharkhand News

बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित किए गए झारखंड के विभूतियां

Share the post

राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में गुड मॉर्निंग रांची (जीएमआर ) और पीजेआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में 28 सितंबर को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में झारखंड के ऐसे शख्सियत जिन्होंने समाज में किसी भी छेत्र में अपना बढ़ चढ़कर योगदान दिया है जिससे समाज में बदलाव आया है या फिर झारखंड का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुचाया है उन्हे सम्मानित किया गया I विभिन्न कैटेगरी जैसे खेल कूद , शिक्षा , हेल्थ , कला संस्कृति , समाज सेवा , पर्यावरण , मीडिया , जैसे छेत्र के 60 लोगों को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड के उपाधि से सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा की कुर्बानियों को याद करना और उनके राह पर चलते हुए समाज सेवा के पथ पर चल रहे लोगो का हौसला अफजाई करना था ताकि ऐसे लोग और भी ज्यादा ऊर्जा के साथ आगे काम कर सके और उन्हें देखकर अन्य लोग भी आगे आए और समाज में अपना योगदान दे I कार्यक्रम को सफल बनाने में गुड मॉर्निंग रांची और पीजेआरएफ की टीम ने रात दिन एक कर ऐसे लोगो को ढूंढा जो समाज के लिए अपना योगदान दे रहे है , पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया की गई उसके बाद स्क्रुटनी के माध्यम से लोगो को अलग किया गया , इन सबके अलावा लोगो के बीच जाकर भी अवार्ड दिए जाने वालो का फीडबैक लिया गया इसके बाद ही अवार्ड लेने वालो का चयन किया गया I कार्यक्रम राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में भव्य तरीके से किया गया I कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कई जाने माने शख्स अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनमे मुख्य रूप से लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत , विधायक सीपी सिंह ,डीजीपी नौशाद आलम , भाजपा नेता और समाजसेवी शंकर दुबे ,पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ सहदेव , भाजपा नेता और समाजसेवी रमेश सिंह , आजसू नेता खालिद खलील , एआईएमआईएम नेता शाहिद अय्युबी , कांग्रेस नेताशादाब खान , जेएमएम के नंदकिशोर सिंह चंदेल , आसिफ खान , जय प्रकाश , वसीम खान , नवजोत अलंक, नीतू सिंह , मोंटी ब्लॉग , भाजपा नेता अजय राय , शिल्पी , अरमान अंसारी , जिम्मी गुप्ता उपस्थित हुए I स्पॉन्सर्स के रूप में होटल रेडिसन ब्लू, अलिफ हज उमराह ट्रेवल्स , लिलीयम कॉस्मेटिक्स , रांची लाइफस्टाइल मैगजीन , थे वहीं आयोजनकर्ता में पीजेएचआरएफ के डा० आरिफ नासिर बट्ट, जीएमआर के डायरेक्टर शाहिद रहमान और सय्यद सन्नी , अनिल की मुख्य भूमिका रही I

Leave a Response