Jharkhand News

पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम सह मुशायरा का आयोजन

Share the post

राजधानी रांची के कर्बला चौक स्थित गुलशन मैरिज हॉल के लाइब्रेरी सभागार में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम सह मुशायरा का आयोजन किया गया । हल्का अदब झारखंड नामक साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरआन पाक से की गई ।

उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर और गुलाब का फूल दे कर किया गया । दो शेषण में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले भाग में शहर के मशहूर व्यंग शायर ” तबीब अहसान ताबिश ” की किताब ” तू तू मैं मैं ” का लोकार्पण किया गया । जबकि दूसरे भाग में आयोजित मुशायरा में रांची समेत राज्य के अन्य भागों से आए शायरों ने अपना कलाम पेश किया ।

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के मशहूर शायर डॉ अख्तर आज़ाद, अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड के अध्यक्ष डॉ वकील रिज़वी , तनवीर अख़्तर रूमानी , डॉ ग़ालिब नश्तर , शायर रिज़वान औरंगाबादी , शायर नसीर अफ़सर , डाल्टेनगंज के मशहूर शायर डॉ मकबूल मंजर , रांची के मशहूर शायर सैयद नेहाल हुसैन सरैयावी के अलावा बड़ी संख्या में उर्दू साहित्य से जुड़े लोग मौजूद थे जबकि दोनो कार्यक्रम का संचालन डॉ शहाब आर्यन ने बड़े ही खूबसूरती के साथ किया । इस मौक़े पर वक्ताओं ने तबीब अहसन ताबिश की किताब ” तू तू मैं मैं ” की खूब सराहना की ।

Leave a Response