Monday, September 9, 2024
Jharkhand News

माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की जनसुनवाई में रक्तदान संगठनों ने 8सूत्री मांग पत्र दिया

आज कांग्रेस मुख्यालय रांची में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान बन्ना गुप्ता के द्वारा जनसुनवाई में रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था,रांची के नेतृत्व में गुरुनानक सेवक जत्था और मेहर खालसा की टीम ने जनसुनवाई में स्वास्थ्य मंत्री झारखंड को 08 सूत्री मांग पत्र फिर सौंपा..इसके पहले भी हुई श्रीमान बन्ना गुप्ता जी की जनसुनवाई 18 फरवरी 2022 को प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी दिया गया फिर तीसरी बार 27 सितंबर 2022 उसके बाद जैसेक्स के प्रोजेक्ट निदेशक को 21 जुलाई 2021 को भी यही मुद्दों से प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्मार पत्र दिया गया था.आज फिर रक्तदान,बुनियादी जनस्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर रहा जिसमें झारखंड के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को अस्पताल प्रबंधन ब्लड सुनिश्चित करें (प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग,झारखंड 2018 के आदेश अनुसार) मगर ऐसी स्थिति जमीन पर नही है,
झारखंड में ब्लड रिप्लेसमेंट कार्ड “डोनर कार्ड” को कुतर्क-अव्यवहारिक-अमानवीय निर्णय के रूप में 56 महीनें से बंद होने की अब समीक्षा कर डोनर कार्ड चालू किया जाए,आपके द्वारा कांग्रेस मुख्यालय, रांची हुई जनसुनवाई 18 फरवरी 2022 में आपने सार्वजनिक तौर पर घोषणा किया था कि सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान करने पर 500 रुपया का रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा जो अभी भी 25 रुपये का ही दिया जाता है,इसे लागू किया जाए.

झारखंड में इकलौती वातानुकूलित सहज बोल्वो रक्तदान बस को 24 जिलों के लिए खरीदा जाए,झारखंड के सभी सरकारी ब्लड बैंक की समीक्षा किया जाए,विशेष कर मॉडल रिम्स ब्लड बैंक,सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची,रेड क्रॉस सोसाईटी,रांची की,

रेड क्रॉस सोसाईटी,रांची की स्थिति जर्जर है जिसमें 8 महीनें से 80 लाख की बस सरकारी बाबुओं के लापरवाही की धूल फांक रही है, एक ही ब्लड कंपोनेंट पर निर्भर वह भी प्रोसेसिंग चार्ज 1450 के नाम पर बेचा जा रहा है जिसे निःशुल्क किया जाए.रक्तदान संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक किया जाए.राजधानी रांची समेत
झारखंड के स्लम एरिया में ब्लड बैंक,एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,रांची समेत झारखंड के सक्रिय अल्पसंख्यक संगठनों या अन्य संगठनों को स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों,योजनाओं, बुनियादी ढांचे में सरकारी सहयोग दिया जाए.जेनेरिक दवाओं को प्रोत्साहित और प्रचारित कर सरकारी डॉक्टरों को जेनेरिक दवा लिखने का आदेश दिया जाए.झारखंड में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सेंटर हर सरकारी अस्पतालों में जरूरत के स्टॉक के साथ हर जगह खोला जाए,विशेष कर स्लम एरिया,घनी आबादी वाले इलाकों में भी.झारखंड के स्लम एरिया में ब्लड बैंक,एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,स्लम-घनी आबादी वाले इलाकों में पीएचसी-सीएचसी या अटल क्लीनिक अविलंब खोला जाए.

इन सभी मुद्दों पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान बन्ना गुप्ता जी को बताया गया, मंत्रीजी ने अस्वस्थ किया है कि जल्द रक्तदान संगठनों और आपलोगों के साथ राज्यस्तरीय बैठक की जाएगी,बाकि मामलों को भी निष्पादन होगा.

प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा संस्था के नदीम खान,मो बब्बर,मो मिनहाज, मो तारिक मुजीबी और गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, मेहर खालसा के करण अरोड़ा शामिल थे…

..नदीम खान,संस्थापक/संयोजक,रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा संस्था,रांची”जनस्वास्थ्य पर कार्यरत सामाजिक संगठन द्वारा जारी…

Leave a Response