Jharkhand News

दिवगंत हाज़ी हुसैन अंसारी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, 17 यूनिट रक्तदान

Share the post

दिवगंत जनाब हाज़ी हुसैन अंसारी साहब(पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,झारखंड सरकार एवं वरिष्ठ अगुवा झारखंड आंदोलनकारी) की याद में रक्तदान-महादान शिविर,दावत पैलेस मैरेज़ हॉल,डोरंडा,रांची में दोपहर से शाम साढ़े 7 बजे तक लगाया गया.जिसमें 17 यूनिट रक्तदान हुआ,जो सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया.
रक्तदान-महादान शिविर में पहला रक्तदान दावत पैलेस के मैनेज़र तनवीर हाशमी,अजीत कुमार पांडेय एवं अंतिम रक्तदान मो शहीद खान गुड्डू ने किया.

रक्तदान शिविर का उद्घाटन दिवगंत हाज़ी हुसैन अंसारी साहब के छोटे पुत्र एकराम हसन ने किया,जिसमें उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर सरहनीय-मानवीय कार्य है जिसे हमारे पिता जी भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते थे,लहू बोलेगा समाज में सराहनीय कार्य को अंज़ाम दे रहा है.
जेएमएम रांची के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम से कहा कि रक्तदान बेहद जरूरी पर मानवीय कार्य है,हमलोग रक्तदान शिविर जेएमएम से भी लगाते रहते है,आगे भी जेएमएम द्वारा रक्तदान शिविर लगेगा.

रक्तदान शिविर का संचालन एलएलबी रमज़ान रज़ा,अध्यक्षता नदीम खान एवं धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर शाहनवाज अब्बास ने किया
रक्तदान शिविर में सभी अतिथियों को झारखंडी सांस्कृतिक गमझा पहनाकर स्वागत किया गया.
रक्तदान-महादान शिविर में जेएमएम अल्पसंख्यक रांची के पूर्व अध्यक्ष आफ़ताब आलम,पीर साहब सयैद गुफरान अशरफी,अधिवक्ता क़ैसर आलम,जेएमएम के उपाध्यक्ष अश्विनी

शर्मा,जेएमएम एवं पार्षद डोरंडा नसीम उर्फ पप्पू गद्दी अंजुमन इस्लामिया रांची के पूर्व उपाध्यक्ष मंज़र इमाम,अधिवक्ता फ़ज़ल करीम,जेएमएम के परवेज़ आलम,महफूज़ आलम सहित लहू बोलेगा के इश्तियाक बब्लू,मो आसिफ़ गुड्डू,मो बब्बर,मो असफ़र खान,नौशाद अंसारी,मो शक़ील,शाहिद खान गुड्डू, इम्तेयाज सोनू,साक़ीब रज़ा आदि शामिल थे.
—–लहू बोलेगा संस्था,रांची—–
(नदीम खान,संस्थापक/संयोजक,लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जारी)

Leave a Response