चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे योजनाओं का शिलान्यास किया। : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की।
आज दिनांक 25.09.2024, बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चान्हो प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे योजनाओं का शिलान्यास विधिवत तरीके से नारियल फोड़कर माननीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया।।योजना पंचायत मे क्रमशः इसप्रकार से है-1. ग्राम हुटरी के स्कूल मे शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास। 2. ग्राम हुटरी मुख्य...