जनता की ताकत और भरोसे पर चुनाव लड़ रहे है : भरत कांशी साहू
रातु : हटिया विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार भारत काशी साहू चुनाव चिन्ह भारत बक्सा छाप चुनाव लड़ रहे हैं. भारत काशी ने कहा कि इस बार हटिया की जनता पूरी तरह बदलाव जा रही है. हटिया की जनता तीन बार के विधायक उसने अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर और बुनियादी स्तर पर कोई भी काम नहीं किया इसके अलावा हटिया की जनता ने देखा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार झारखंड में रही मगर सरकार द्वारा कोई भी काम हटिया विधानसभा में नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है मुझे जनता का सहयोग प्यार मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम कर चुनाव लड़ रही है हम काम धर्म को देखकर नहीं करते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं चुनाव में विकल्प के रूप में यह चुनाव जरूर जीतूंगा. हटिया विधानसभा की बदलाव जा रही है चुनाव लड़ने से पहले हटिया विधानसभा क्षेत्र में रायशुमारी कराई थी जनता की राय पर मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया.चुनाव जीतने के बाद में एचइसी का पुनः पुरानी हालत में वापस लौटाऊगा.हटिया विधानसभा में रोजगार के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी,ऐसी व्यवस्था करेगा विस्थापितों की समस्या को दूर करूंगा.