Blog

भारत बंद शत-प्रतिशत सफल : सुबोधकांत सहाय

Share the post

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण और ओबीसी पर क्रीमी लेयर लागू करने के निर्णय के विरोध में रविवार को यूपीए में शामिल सभी दलों द्वारा आहूत भारत बंद को शत-प्रतिशत सफल बताया। श्री सहाय ने कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। अनुसूचित जाति और जनजाति सहित ओबीसी समुदाय के संविधान सम्मत अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय के हितों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के निर्णय को केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर उसमें बदलाव करे।
ताकि देश के अनुसूचित जाति,जनजाति और ओबीसी समुदाय के हितों की रक्षा हो सके।
उन्होंने भारत बंद को सफल बनाने में शामिल सभी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Response