बाबा और बेबी ने मांडर की जनता को ठगने का काम किया : सन्नी टोप्पो
मांडर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार सन्नी टोप्पो का जनसंपर्क अभियान
इटकी : मांडर विधानसभा से भाजपा के युवा प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने इटकी के कुंदी पंचायत के कुंदी गांव और बिनधानी गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इसी क्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर कुंदी गाँव में उन्होंने पूजा कर भगवान से विजय होने का आशीर्वाद भी लिया. कुंदी गांव के अखड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए सन्नी टोप्पो कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें झारखंड और मांडर की दशा और दिशा तय करेगी यहां की जनता. उन्होंने कहा कि मांडर में परिवर्तन लाना है,
विकास, युवा,बहनों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है तो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सन्नी टोप्पो को कम संख्या 3 कमल छाप पर वोट दें. उन्होंने कहा कि 24 साल में मांडर में विकास के नाम पर ठगने का काम किया बाबा और बेबी ने मांडर की जनता को 24 साल में 15 साल लगातार ठगा है. न्यू रनिंग स्टार क्लब बिनधानी उन्होंने कहा कि बाप बेटी की राजनीति जनता देख रही है इन्होंने जनता को छला और ठगा है,13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर जिताना है.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो 287000 खाली सरकारी नौकरी को तुरंत भरा जाएगा गोगो दीदी योजना के तहत की ₹2100 महिलाओं को मिलेगी,शिक्षित युवकों को ₹2000 तक पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
गैस सिलेंडर ₹500 में सरकार देगी और साथ में दो सिलेंडर मुफ्त देगी. 29 लाख आवास योजना लागू करेगी भाजपा सरकार. इस मौके पर इटकी जिला परिषद सदस्य रीना देवी,संजय मेहता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा रांची जिला ग्रामीण इमरान खान, भाजपा अध्यक्ष राजेश्वर मेहता , संजय गोप, सोमरा पाहन, विनी उरांव, हर्षवर्धन पांडे, राजकुमार तिर्की समेत सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.