BlogRanchi Jharkhand News

एक्सिस बैंक ने झारखंड के रांची में खोला अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय

Share the post

पूरे भारत में अब एनिसस बैंक की कुल 9 क्षेत्रीय कार्यालय हो गए: अमिताभ चौधरी

रांची: 20 मार्च, 2024: निजी बैंकिंग क्षेत्र में भारत के सबसे विशाल व सबसे प्रतिक्षित बैंक के रूप में अपनी पह‌चान रखने वाले एक्सिस बैंक ने झारखंड के शहर रांची में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का आज उद्घाटन किया। रांची के इस नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमिताभ चौधरी के हाथों किया गया। इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर बैंकिंग ब्रांच की प्रेसिडेंट श्रीमती अर्णिका दीक्षित, रीजनल बैंक प्रॉचिंग प्रमुख (ईस्ट 1) सौरभ दत्ता और झारखंड के सर्किल प्रमुख आकाश कुमार जैसे अक्रसर भी मौजूद थे। रांची में स्थापित नया क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में स्थित बैंक भी 550 से अधिक शाखाओं के कामकाम की निगरानी करेगा। इस रणनीतिक ऊदम से एक्सिस बैंक को अपने विस्तृत्त आर्थिक उत्पादों को विविध प्रकार के ग्राहकों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में झारखंड में एक्सिस बैंक की 85 शाखाएं और 186 एटीएम हैं जिनमें से 18 शाखाएं और 39 एटीएम केबल रांची में ही हैं। देश भर में बैंक की कुल शाखाओं में से 50% शाखाएं शहरों में, 39% शाखाएं अर्थ-शहरी इलाकों ने तो वहीं 11% शाखाएं ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं। बैंक की हमेशा से कोशिश रही है कि वे अनूठे ग्रंग से लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए और अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराए। एक्सिस बैंक हमेशा से सर्व समावेशी तरीके से आर्थिक सेवाएं मुहैया कराने की नीति पर काम करता रहा है। ऐसे में बैंक की ओर से अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों को उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 42 भारत बैंकिंग शाखाओं की शुरुआत की गई है और ग्रामीण स्तर पर 1600 उद्योजकों (VLES) को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, “रांची में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जाना हमारी बैंकिंग के सफ़र का एक बेहय अहम पड़ाव है। देश के पूर्वी क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को विस्तार देना झारखंड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो राज्य के विकास में हमारे एक स्थायी साझेदार होने का भी सबूत है। जमीनी स्तर पर हमारी उपस्थिति और डिजिटल रूप में हमारी स्थापित विशेषज्ञता ग्राहकों को समर्पण भाव व उत्कृष्टता के साथ प्रदान की जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं का अनूठा संगम है।हमारे द्वारा डिजिटल क्षेत्र में किये जा रहे नित नये प्रयोग और वाह‌क केंद्रित सेवाएं इस बात का गबूत है कि एम सर्वप्रयम ग्राहकों की सुविधाओं के बारे में सोचते हैं। रांची में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के जरिए अपने नियमित बाहनों हमारी द्वारा दी जा रही नेबानों को हासित करने वाले यमुक्षयों के बऔर बधिक करीब जाने का हमारा अनूठा प्रयाश है। इसके माध्यम से हम अपने सामा ही एक बार फिर से बाद दिलाना चाहते हैं हम उनमें उत्तर व विश्वसनीय आर्थिक साझेदार है।”

Leave a Response