Ranchi Jharkhand

माउंट हेरा स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट एवं साइंस एग्जीबिशन का प्रोग्राम आयोजित

Share the post

आज दिनांक 21/12/2023 को माउंट हेरा स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट एवं साइंस एग्जीबिशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें वर्ग Baby Nursery से वर्ग 8 तक के विद्यार्थियों ने बहुत सारे कला प्रदर्शनी और विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़ी चीजो को मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया जिसमें वाटर सीवेज, एग्रीकल्चर मॉडल, स्मार्ट सिटी, हार्ट वर्किंग मॉडल , चंद्रयान मॉडल, एसिड बेस्ड रिऐक्शन, लूनर एक्लिप्स, ड्रिप एरिगेशन, एसिड रेन , रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 3rs ऑफ़ वेस्ट मैनेजमेंट, अर्थ ग्रविटीशनल फ़ोर्स पार्ट्स ऑफ़ तीथ , अर्थ रोटेशन , हैड्रोलिक ब्रिज , कंप्यूटर, वाटर फाउंटेन, चिल्ड्रेन पार्क , , सोलर सिस्टम, सोलर ऑर्बिट, स्पीड़ ब्रेकर, रोप वे , ह्यूमन पार्ट्स ऑफ बॉडी, और बहुत सारी मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने अपने हुनर को निखारा और विज्ञान से जुड़ी बातें भी बताई। ,

सचिव अंजुम परवीन, प्रधानाध्यापिका सोनम खान एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ में शम्स नदीम , इस्तियाक आलम, मौलाना महफूज़ आलम, पूजा कुमारी, साजिया कौशर, इशरत जहाँ, ,शहजादी खातून, रूबी परवीन, साजिया परवीन, एहतेशाम आफरीन, नुजहत परवीन, रुही परवीन, रूफी परवीन, करण लिंडा और स्टाफ का काफी सराहनीय योगदान रहा।


इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों के अभिभावक में मौजूद रहे।
इस मौके पर विद्यालय के सचिव महोदय ने सभी को बधाई देते हुए कहा इन प्रोग्राम में बच्चो के प्रतिभा को निखारा गया और आने वाले दिनों विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को और निखारने का प्रयास किया जायेगा।
इस प्रोग्राम में विद्यालय के प्रबंधक को याद करते हुए सभी भावुक हो गए और उनके कार्य की सराहना करते हुए मुजतबा अन्सारी ने इस विद्यालय की मेहनत को सराहा औऱ कहा कि आगे और बेहतर करेंगें।


अतिथियों में शामिल इसलाम अंसारी, मुजतबा अंसारी, फहीम अंसारी, महताब अंसारी, एजाज अंसारी और उनके अन्य सहयोगी शामिल रहे।

Leave a Response