Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ के तीसरे संस्‍करण की घोषणा

रांची: सैमसंग भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्राण्‍ड ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ के तीसरे संस्‍करण की घोषणा कर दी है। इसका आयोजन फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी), आईआईटी दिल्‍ली, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ के साथ सैमसंग का लक्ष्‍य देश के युवाओं के बीच अभिनव चिंतन एवं समस्‍या हल करने की संस्‍कृति को बढ़ावा देना है।
‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो 2024’ का उद्घाटन सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जेबी पार्क, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्‍ठ निदेशक और वैज्ञानिक ‘जी’ डॉ. संदीप चटर्जी और भारत में यूनाइटेड नेशंस के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्‍बी शार्प ने किया। इस मौके पर अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद थे। यह सीएसआर कार्यक्रम अभिनव समाधानों की शक्ति और जीवन बदलने में उनकी योग्‍यता को पहचान देता है। इस साल ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ प्रोग्राम ने दो अनूठे ट्रैक पेश किये हैं- स्‍कूल ट्रैक और यूथ ट्रैक। हर ट्रैक एक विशेष थीम का समर्थन करता है और अलग-अलग आयु समूहों पर लक्षित है। दोनों ट्रैक साथ-साथ चलेंगे, ताकि सभी विद्यार्थियों को समान अवसर और स्थितियां मिलें।

Leave a Response