Blog

मॉब लिंचिंग मे मारे गए परिवार को अंजुमन इस्लामिया सीमालिया ने आर्थिक सहायता की

Share the post

मॉब लिंचिंग पर जल्द से जल्द कड़ा कानून लागू करें और दोषिओ को कड़ी सजा मिले

रांची : अंजुमन इस्लामिया सीमालिया की टीम सदर मोहम्मद जावेद अंसारी के नेतृत्व मे कटमकुली बस्ती मे विगत दिनों मॉब लिंचिंग मे मारे गए अख्तर अंसारी के परिवार जनों से मुलाक़ात की. अंजुमन इस्लामिया सिमरिया ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सॉरी तौर पर ₹20000 की आर्थिक सहायता की इस मौके पर बोलते हुए सदर मोहम्मद जावेद अंसारी ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर जल्द से जल्द झारखंड सरकार कड़ा कानून बनाए और उसे लागू करें.मॉब लिंचिंग के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा फास्ट ट्रैक कोर्ट के मदद से दी जाए.

उन्होंने अख्तर अंसारी की घटना की कड़ी निंदा की मुसलमान होने के नाते विशेष का झारखंड में मोबीन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है अंजुमन इस्लामिया सीमालिया के सचिव इमरान अंसारी ने कहा पत्र लिखने के बाद भी झारखंड सरकार ने मॉब लिंचिंग की कानून को नहीं लाई है. झारखंड सरकार को मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने की जरूरत है. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया सिनालिया के सदर मोहम्मद जावेद मंसूरी, सचिव इमरान अंसारी, कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी, सरफराज अंसारी उर्फ सोनू, वसीम मंसूरी, जैनुल अंसारी और जुमारुद्दीन अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Response