Sunday, September 8, 2024
Ranchi News

अंजुमन इस्लामिया सीठियो की बैठक, 8 बिंदु पर हुआ निर्णय

रांची: सिठीयो बस्ती के अंजुमन ईस्लामया के सदर मोहम्मद ओबेदुल्ला के अध्यक्षता में एक अहम बैठक रखी गई,
इस बैठक में पंद्रह अंजुमन कमेटी ने भाग लिया इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्य रूप से शादी वियाह से जुड़े निम्नलिखित फैसले लिए गए,
1, लड़का लड़की दोनों पक्ष की ओर से रिश्ते की राजामंदी के बाद मंगना मंगनी के रसम को खत्म किया जाए
2, शादी में बाराती की संख्या 25 सदस्य से अधिक ना हो
3, निकाह मस्जिद में ही हो
4, मेहर नगद अदा किया जाए
5, दहेज प्रथा बंद किया जाए
6, शादी विवाह के अवसर पर खाने पीने में फिजूल खर्ची ना किया जाए
7, शादी की तकरीरब में ख्वातीन पर्दे का एहतेमाम करें
8, वलीमा का एहतेमाम किया जाए लेकिन फिजूल खर्ची से बचा जाए,
नोट,
निम्न 15 बस्ती के इत्तेफाक राय से इन बातों को पास किया गया जिसमे सिलादोन, अलीपुर, घुटिया, बड़ागाईं, इरबा, नगड़ी, कचनार टोली, हेसाग, तुंढुल, कुंदी,मुरही (खूंटी )सिलदा एवं डड़ोल,
अंजुमन इस्लामिया सीठियों के सामने सभी अंजुमन अपने-अपने बस्ती में इसको लागू करने का अहद किया, और शादी विवाह आसान हो तभी अपने बच्चों का शिक्षा अच्छा से अच्छा दिला सकते हैं,

Leave a Response