ओरमांझी के मायापुर में अंजुमन कमेटी का हुआ चुनाव,सदर बने अब्दुल मजीद व सेक्रेटरी अब्दुल रशीद
समाज में फैली गलत कुरीतियों को दूर करने व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा: अब्दुल मजीद
संवाददाता-मोहसीन आलम
ओरमांझी-ओरमांझी के मायापुर में अंजुमन इस्लामिया कमेटी का एक आवश्यक बैठक मस्जिद के प्रांगण में आयोजित किया गया।बैठक में पुराने अंजुमन कमेटी को सर्वसम्मति से भंग किया गया। साथ ही बैठक में नई कमेटी का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सदर अब्दुल मजीद, सेक्रेटरी अब्दुल रशीद व खजांची मोहम्मद मंजूर अंसारी को बनाया गया।साथ ही साथ नौजवान कमेटी का भी चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नौजवान कमेटी का सदर मोहम्मद रिजवान अंसारी, सेक्रेटरी मोहम्मद असलम अंसारी, व खजांची मोहम्मद आफताब आलम को चयन किया गया।
मो सिकंदर अंसारी ,मोहम्मद अफजल अंसारी,मोहम्मद शाहबुद्दीन अंसारी ,मोहम्मद हैदर अंसारी, मोहम्मद अहसान अंसारी को कमेटी का संरक्षक बनाया गया। बैठक में सभी लोगों ने नए कमेटी के चुने गए लोगों को बधाई दिया।
मौके पर नए कमेटी में चुने गए लोगों ने कहा कि गांव में सभी तरह की मामलों पर बेहतर तरीके से निष्पादन करेंगे। और हरसंभव प्रयास किया जाएगा की समाज में जो भी कुरीतियां है उसपर सभी लोगों को जागरूक करेगे। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। क्योंकि हमलोगों की समाज में सबसे बड़ी चुनौती है कि शिक्षा के मामले में काफ़ी कमी है, इसपर कमेटी खासकर अभिभावकों को शिक्षा पर जोर देने के लिए गांव में विशेष अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे। अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चुनाव से गांव में चारों तरफ खुशी का माहौल है।