Tuesday, September 17, 2024
Blog

अमर क्लब गणेश पूजा की बैठक आयोजित

रांची :अमर क्लब गणेश पूजा हिनू का बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भव्य पंडाल एवं विद्युत सज्जा और भव्य मूर्ति बनाया जाएगा और चार दिन का भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में यह सभी उपस्थित रहे विनय सिन्हा दीपू, शिवेश, संजय ,अमृत, भोला ,सोनू, गौरव ,विशाल ,संजीव, पपली संजीत ,कौशिक, राहुल , किसन, पल्लू, नितेश, अजीत, और तमाम सदस्य गण उपस्थित थें।

Leave a Response