एम ए सी पी की मांग पर गोलबंद हुए राज्य के सभी शिक्षक संगठन
मोर्चा ने अजप्टा के द्वारा 05 अगस्त से घोषित आमरण अनशन का किया पूर्ण समर्थन
राँची, 21 जुलाई 2024,
एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को जिला स्कूल रांची के सभागार में एक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त हुआ। एम० ए० सी० पी० राज्य के समस्त शिक्षकों का चिर प्रतीक्षित मांग है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी कर्मचारियों एवं बिहार राज्य के शिक्षकों के समान झारखंड के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियमानुकूल 10, 20 एवं 30 वर्ष पर संवर्धित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन दिये जाने की माँग सरकार से अपने अपने स्तर पर राज्य के शिक्षक संगठन दशकों से करते आ रहे हैं, फ़िर भी अब तक इस दिशा में सरकार के द्वारा आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि राज्यव्यापी अनेक व्यापक आंदोलन होने के बाबजूद अब तक इसे राज्य सरकार द्वारा अपने ही शिक्षकों के लिए लागू नहीं किया गया है। फलस्वरूप राज्य के तमाम शिक्षक संगठन अब एक प्लेटफॉर्म पर आकर एकजुटता के साथ संघर्ष करने की प्रतिबद्धता ठान ली है।
इसी निमित अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आगामी 05 अगस्त 2024 से राज भवन के समक्ष सरकार से अपनी मांग पूरी होने तक अनवरत आमरण अनशन करने की घोषणा से अवगत कराते हुए अजप्टा के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी ने राज्य के सभी शिक्षक संघों को उक्त आंदोलन में शामिल होने एवं अपना पूर्ण समर्थन देने की अपील किया जिसे शिक्षक हित में स्वागत करते हुए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्लस +2 शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ समेत राज्य के सभी संगठन प्रस्तावित आमरण अनशन में तन मन एवं धन से समर्थन देने की घोषणा करते हुए आवाज दो हम एक हैं का शंखनाद एक स्वर में किया है।
बैठक की अध्यक्षता एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा के प्रधान संयोजक अमरनाथ झा ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन राम सेवक तिवारी ने किया।
आज की बैठक में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के गंगा प्रसाद यादव, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के महासचिव अमीन अहमद, मकसूद जफर हादी, मो० फ़ख़रुद्दीन, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत सह संयोजक विजय बहादुर सिंह, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, राम कुमार झा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के संयोजक योगेश ओझा, अजप्टा के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सुरंजन कुमार, राकेश कुमार, श्याम बिहारी महतो, संजय यादव समेत राज्य के कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।