मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह को लेकर सभी स्कूल बंद रहेंगे
उपर्युक्त विषयक, कल दिनांक 28.11.2024 को मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह, मोराबादी, रांची में आयोजित किया जा रहा है, उक्त शपथग्रहण समारोह में सम्पूर्ण राज्य से लगभग एक लाख से उपर आगन्तुकों को आने की संभावना है। सभी आगन्तुक गण अपने निजी वाहन अथवा बस इत्यादि से पधारेंगें, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।
उक्त स्थिति में विद्यालय संचालित होने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों जाम में फस सकते है. जो छात्र हित में उचित प्रतीत नहीं होगा। इस संबंध में अनेक अभिभावकगण द्वारा कल विद्यालय बन्द रखने का अनुरोध दूरभाष के माध्यम से किया जा रहा है।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि कल दिनांक 28.11.2024 को छात्र हित एवं अभिभावकगण के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए अपना विद्यालय पूर्णतः बन्द रखने का कष्ट करेंगें। ताकि छात्र-छात्राओं को जाम की स्थिति से बचाया जा सके।