All India NewsBlogfashionhealthRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

AIMIM झारखंड के महासचिव बने महताब आलम

Share the post

विषय: AIMIM झारखंड प्रदेश कमिटी की घोषणा एवं नए प्रदेश महासचिव (संगठन) की नियुक्ति

आज AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहम्मद शाकिर साहब द्वारा झारखंड प्रदेश कमिटी की घोषणा की गई और आधिकारिक पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने संगठन को मज़बूत और व्यापक बनाने के लिए कई अहम नियुक्तियाँ की हैं।

इस नई कमिटी में श्री महताब आलम को प्रदेश महासचिव (संगठन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नियुक्ति के बाद श्री महताब आलम ने कहा:
“मैं प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। इंशाअल्लाह अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत से संगठन को मज़बूत करने और AIMIM के विचारों को जनता तक पहुँचाने का काम करूंगा। नई कमिटी के सभी साथियों को दिल से मुबारकबाद देता हूँ।”

AIMIM झारखंड को विश्वास है कि नई प्रदेश कमिटी पार्टी के सिद्धांतों, संगठनात्मक मजबूती और जनहित के मुद्दों पर निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Leave a Response