ओरमांझी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी में एडल्ट टीवी बीसीजी वैक्सीनेशन का शुभारंभ मंगलवार क़ो प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी के द्वारा किया गया जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रेनू बाखला बीपीएम विशाल मिश्रा ,संचित शाहा एमटीएस अतुल कुमार ,एसटीएस संदीप सिंह ,आनंद कुमार ,कंचन कुजूर, जावेद आलम एव सीएचसी ओरमांझी के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। हम लोग वैसे लोगों को टीवी वैक्सीन देंगे जैसे की कोई भी 5 साल पूर्व टीवी का उपचार ले चुके हो ,वैसे व्यक्ति जो तीन वर्ष पूर्व टीवी का उपचार लिए हैं उनके घर वाले सभी 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति, धूम्रपान या शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति ,कुपोषित या कमजोर व्यक्ति ,मधुमेह रोग से ग्रसित होने वाले व्यक्ति, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्ति, यह एडल्ट टीवी वैक्सीन यह बीसीजी वैक्सीन वही वैक्सीन है जो हम बच्चों को देते हैं यह करीब 100 साल पुराना वैक्सीन यह अभी हम लोग एडल्ट को दे रहे हैं जिससे कि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति टीवी बीमारी से उनका बचाव हो सके हम अपने क्षेत्र में टीवी बीमारी के फैलाव को रोकने हेतु टीवी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चला रहे हैं जिसके अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों को एडल्ट टीवी बीसीजी वैक्सीन देने का कार्य हम लोग कर रहे हैं। आज ओरमांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडल्ट टीवी बीसीजी वैक्सीनेशन का शुभारंभ यहां की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेणु बाखला के द्वारा फर्स्ट डोज लेकर किया गया। कल से ओरमांझी ब्लॉक के अंतर्गत जितनी भी उप स्वास्थ्य केंद्र हैं उसमें प्रत्येक सप्ताह के 2 दिन सोमवार एवं बुधवार को एडल्ट टीवी बीसीजी वैक्सीन दिया जाएगा।
You Might Also Like
स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स से 70 ज़ायरीनो का जत्था उमराह के लिए रवाना
स्काइनेट ट्रेवल्स 25 सालों से अपने किए गए हर वादे को पूरा कर रहा है: नैयर इक़बाल सिद्दीकी रांची :...
निर्वाचन से जुड़े पुलिस के हरेक स्तर के पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग अनिवार्य– के. रवि कुमार।
पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने झारखंड के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण।...
गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व विधायक राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
पुल बन जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जायेंगे :राजेश कच्छप अनगड़ा:अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बोंगाई बेड़ा में शुक्रवार क़ो झारखण्ड...
संथाल परगना के प्रभारी बने मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर
मुफ़्ती अब्दुल्लाह अजहर क़ासमी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संथाल परगना का प्रभारी...