अल्पसंख्यक आयोग के गठन पर एदार ए शरीया झारखंड ने सरकार का शुक्रिया अदा किया
रांची :- एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुवे माननीय मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय की लम्बी मांग थी जिसे सरकार ने पुरा किया और एदार ए शरीया झारखंड द्वारा लगातार पिछले छे महीने से हो रहे एदार ए शरीया अधिवेशन के विषयों में अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी, अल्पसंख्यक वित्त निगम, उर्दू टीचरों की बहाली आदी भी है। एदार ए शरीया झारखंड ने माननीय कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का भी शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि अन्य बोर्ड निगम का भी गठन जल्द किया जाए, मौलाना रिजवी ने नव नियुक्त अध्यक्ष हेदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारु एवं सभी नए सदस्यों को बधाई दी है।