इमाम बख्श अखाड़ा के इमामबाड़ा में निशान खड़ा किया गया
मुहर्रम की पांचवीं तारीख को परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार हिन्दपिढ़ी सेन्ट्रल स्ट्रीट स्थित इमाम बख्श अखाड़ा के इमामबाड़ा में प्रमुख खलीफा मो. सईद की सरपरस्ती व मो. महजूद खलीफा के संयुक्त नेतृत्व में नेयाज फातेहा के बाद निशान खड़ा किया गया।इमाम बक्श अखाड़ा के इमामबाड़े में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन हुआ इस अवसर पर रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद महुआ माझी, पुलिस उप महा निरीक्षक कार्मिक जनाब नौशाद आलम,उपायुक्त रांची राहु कुमार सिंहा,सिटी एसपी रांची राजकुमार मेहता, एसडीएम रांची उत्कर्ष कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, डी एसपी कोतवाली प्रकाश सोय के साथ साथ हिन्दपिढ़ी रांची सहित अनेक थाना प्रभारी को पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री महावीर मंडल रांची के जयसिंह यादव, दीपक ओझा, अशोक यादव सहित सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, मौलाना तहजीबुल हसन सहित सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अनेक गणमान्य पदाधिकारी के साथ साथ इमामबख्श अखाड़ा के अधीन आने वाले तमाम खलीफा एवं पदाधिकारीगण भी सम्मानित किए गए।उक्त अवसर पर डी आई जी कार्मिक नौशाद आलम एवं उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा ने अपने समबोधन में कर्बला के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि कर्बला में हुसैन की शहादत अमन का पैगाम है। इस इतिहास को याद रखते हुए हम सभी को चाहिए कि हर कुर्बानी देकर आपसी सौहार्द कायम रखें। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मुहर्रम सहित सभी त्योहारों को मनाने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता इमामबख्श अखाड़ा के सरपरस्त मो.तौहीद ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. एकराम पप्पू, मंसूर चिश्ती, खालिद उमर,सोनू, मो. मेराज, मो. एकबाल, इसलाम अशरफी,गुड्डू भाई,परवेज आलम, मोजाहिद,नौशाद,महफूज
मो.मकसूद, सजाद इदरीसी,सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।
धवताल अखाड़ा—-
धवताल अखाड़ा के इमामबाड़ा में प्रमुख खलीफा जमशेद अली पप्पू गद्दी के नेतृत्व में निशान खड़ा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समशेर आलम उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग झारखण्ड,राज्य सभा सांसद महुआ माझी, उपायुक्त रांची एवं सिटी एसपी रांची, समाजसेवी जीतेन्द्र सिंह कार्यक्रम में भाग लिए एवं उन्हें सम्मानित किया गया। महुआ माझी एवं समशेर आलम ने अपने सम्बोधन में आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम निकालने की बात कही साथ ही साथ यह भी कहा कि राज्य सरकार मुहर्रम के जुलूस की सफलता के लिए सरकारी स्तर पर पूर्ण सहयोग करेगी। उपायुक्त रांची ने भी प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण सहयोग देने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में जयसिंह यादव, अकीलुर्रहमान, जावेद गद्दी, साहेब अली, रोजन गद्दी, इबरार गद्दी,जमील गद्दी, मंसूर गद्दी, गुलज़ार गद्दी, मासूम गद्दी, महबूब आलम, फनी गद्दी सहित धवताल अखाड़ा के अधीन आने वाले अनेक खलीफा एवं पदाधिकारी सम्मानित किए गए।
अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183
मो. इसलाम- प्रवक्ता
7903259771