सर्वधर्म सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल उपयुक्त द० छो० प्रक्षेत्र रांची से मिला


सर्वधर्म सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रमण्डलीय आयुक्त द० छो० प्रक्षेत्र रांची से मिला।
सर्वधर्म सदभावना समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के नेतृत्व में प्रमण्डलीय आयुक्त द० छो० प्रक्षेत्र रांची के अंजनी मिश्रा से मिला। सभी पर्व- त्योहारों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जनहित में प्रशासनिक स्तर पर उनके आपार सहयोग के फलस्वरूप सर्वधर्म सदभावना समिति की ओर से उन्हें शाल, बुके एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने उन्हें क्रिसमस एवं आगामी नव- वर्ष 2025 की बधाई दी ।

उक्त अवसर पर आदरणीय आयुक्त अंजनी मिश्रा ने भी समिति के तमाम लोगों के साथ – साथ तमाम राज्य वासियों को क्रिसमस एवं आगामी नव- वर्ष 2025 की बधाई देते हुए सर्वधर्म सदभावना समिति के तमाम लोगों की सराहना की एवं कहा जनहित में अच्छे कार्यों के लिए भविष्य में भी प्रशासनिक स्तर पर उनका सदा पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रतिनिधिमण्डल में मो. इसलाम, परवेज आलम, सुहैल खान, शमीम कुरैशी, ओम सिंह, मो. नौशाद, राफे कमाल, जसीम हसन, महाबीर ओहदार, राजकिशोर भाई , फिरोज अंसारी मुख्य रूप से शामिल थे।
