अंजुमन इस्लामिया नूरिया पंचायत के अध्यक्ष हाजी सउद आलम की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने डेली मार्केट और लोअर बाजार थाना के प्रभारी दयानंद कुमार और जयप्रकाश राणा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
अंजुमन इस्लामिया नूरिया पंचायत के अध्यक्ष हाजी सउद आलम की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने डेली मार्केट और लोअर बाजार थाना के प्रभारी दयानंद कुमार और जयप्रकाश राणा को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंजुमन इस्लामिया नूरिया पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि 12 रबी-उल-अव्वल को लगातार बारिश के बावजूद जुलूस सकुशल संपन्न हुआ. इस के लिए अंजुमन के साथ-साथ सभी रांचीवासी उनके आभारी हैं। मौके पर मदरसा इस्लामिया नूरिया के हेडमास्टर हाफिज अनवर रजा, मौलाना हाशिम, हाजी बुलंद समेत अन्य मौजूद थे।