Blog

सेवानिवृत तीन शिक्षकों को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

Share the post

शिक्षक राष्ट्र व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं:नसीम अहमद

ओरमांझी(मोहसीनआलम):अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई ओरमांझी की ओर से प्रखंड के तीन सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत सचिवालय ओरमांझी में किया गया। सर्वप्रथम सेवानिवृत्ति शिक्षक मोहम्मद उमर,मोहन सिंह एवं मेडलिन खलखो को कार्यालय के मुख्य द्वार से शिक्षिका पुष्पा लुगून एवं शिक्षक मनीभुषण बाखला के बजाए गए मांदर के थाप पर झुमते गाते कार्यक्रम स्थल मंच तक स्वागत कर लाया गया।

इसके उपरांत सलोनी खाखा,उषा लकड़ा एवं निर्मला कुजूर के टीम के द्वारा स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सेवानिवृत्त तीनों सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीओ नसीम अहमद,मध्य विद्यालय चकला के प्रधानाध्यापक बिमलेश कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ बैज लगाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर अतिथि के रूप उपस्थित डीडीओ नसीम अहमद ने समारोह को संबोधित करते हुए कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। एक मजबूत और समाज को संवारने में अपनी भुमिका का निर्वाह करते रहे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान तीनों शिक्षक भावुक हो गए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पुष्पा लुगून ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक मो उमर, मोहन सिंह, मेडलिन खलखो, डीडीओ नसीम अहमद, प्रधानाध्यापक बिमलेश कुमार मिश्रा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश बड़ाईक सचिव संतोष कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सहदेव कुमार, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, जयप्रकाश कुमार,अब्दुल रहमान अंसारी, पवन प्रकाश,सज्जाद हैदर, मनीभुषण बाखला,आनन्द मुंडा, दिलीप करमाली, ब्रजेश कुमार मिश्रा,जीतमोहन पाल, कंवर सिंह, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, हैदर अली, प्रमोद मुंडा, सतीश कुमार महतो, अब्दुल रउफ, ऊषा लकड़ा, नीता टोप्पो, मंजुला कच्छप, राजकुमार सिंह, मो जमाल अंसारी,अवधेश प्रसाद, रेखा साहु, राजेश्वर महतो, कमर रशीद, संगीता टोप्पो सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Response