पोषण दिवस नेवरी पंचायत सचिवालय में मनाया गया
स्वस्थ जीवन जीने के लिए लाइफ स्टाइल में सुधार करनी होगी,:संजय महतो
ओरमांझी:नेवरी पंचायत सचिवालय में बुधवार को पोषण दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में नेवरी पंचायत के उप मुखिया मजहर अंसारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व अतिथियों को स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार महतो ने बंधन शाखा के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा भावना से किया गया हर कार्य इंसान या संस्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाता है,वर्तमान समय में लोग स्थानीय खानपान से दूर होने और बाहरी खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करने कि वजह से तरह-तरह के बीमारियों की चपेट में आ रहा है। बाहरी खान पान से खुद क़ो और अपने परिवार के सदस्यों क़ो बचने की आवश्यकता है,वहीं उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपने लाइफ स्टाइल में सुधार करनी होगी,हरी साग सब्जियों का इस्तेमाल कर शरीर को हेल्दी बनाया जा सकता है,वहीं उन्होंने लोगों से नियमित समय में प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन करने कि सलाह दी,वहीं उप मुखिया मजहर अंसारी ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए,अपने बाल बच्चों और खुद को हमेशा ताजा खाना खानी चाहिए,फास्ट फूड से बच्चों को बचाना चाहिए,फास्ट फूड खाने से तरह-तरह की बीमारी होती है,वहीं उन्होंने कहा कि पोषण एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. अपने आसपास स्वच्छता अपनाने की आवश्यकता है,मौके पर मुख्य रूप से देवाशीष पत्ररा,पायल गिरी, सुगंती कुमारी, मीनाक्षी नेचुए,अनन्या,सन्दय, अनपूर्णा महतो,सुनीता कुमारी सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित थी।