Blog

ओरमांझी के गुंजा में क़रम पूजा महोत्सव सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया

Share the post

सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिये आदिवासियों को संगठित होना होगा :राजेश कच्छप

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड के गुंजा में बुधवार क़ो करम महोत्सव सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन सरना आदिवासी समिति हेंदेबीली के सौजन्य से किया गया, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल हुए, महोत्सव में पहुंचने वाले अतिथियों को ओढ़ाकर व माला और बेच पहनकर स्वागत किया गया,करम महोत्सव में आसपास गाँवो से खोड़ा की सकल में महिलाएं पुरुष ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नाच-गान करते हुए हर्षोल्लास के साथ क़रमा मिलन समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत करम डाली की पूजा से की गई,मिलन समारोह में झुमर गीत के साथ महिलाओं ने खूब नाचे गए,वहीं मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने भी मांदर बजाकर और झुमर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तु दिखाए।विधायक ने अपने संबोधन में सामाज को संगठित होकर आदिवासियों की सभ्यता व संस्कृति को बचाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा करना होगा नहीं तो जनजातियों का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा,वही ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने क़रमा आखड़ा धूमकुड़िया भवन निर्माण करने की घोषणा करते हुए कहा कि आप लोग जल्द जमीन दे हम इसका निर्माण जल्द कराएंगे

,मौके पर मुख्य रूप से तुलसी खरवार,रमेश उरांव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो,मुखिया दशमी मिंज,सरपंच जूलीता देवी,मुबारक़ अंसारी, कमेटी के अध्यक्ष मगनू मुंडा,सचिव सोहराई बेदिया,कोषाध्यक्ष इन्द्रनाथ पाहन,उपाध्यक्ष बुधराम मुंडा, कमेटी के संरक्षक देवनाथ पाहन,फेकन पाहन,बलराम बेदिया, सुरेश मुंडा, कामेश्वर बेदिया,अघणु मुंडा,जिब्रेल अंसारी,जाकिर अंसारी, मकबूल अंसारी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response