जल्द ही मुड़मा में पाड़हा भवन का निर्माण शुरू होगा- शिल्पी नेहा तिर्की
रांची, 6 सितम्बर, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रोजेक्ट भवन धुर्वा स्थित सचिवालय में कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा से मुलाकात के पश्चात यह बातें कहीं।
श्रीमती तिर्की ने बताया की मांडर प्रखंड के मुड़मा में 40 पाड़हा भवन बनाने के लिए डीपीआर बनकर तैयार है 4 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाला यह पाड़हा भवन का एस्टीमेट भी विभाग को समर्पित किया जा चुका है इसके अलावा चान्हो प्रखंड के पंडरी,बेड़ो प्रखंड के नरकोपी एवं लापुंग प्रखंड के दोलैचा में कला संस्कृति भवन का निर्माण किया जाना है साथ ही साथ मांडर विधानसभा क्षेत्र में सरना, मसना, धूमकुरिया और अल्पसंख्यक कब्रिस्तान जिनका घेराबंदी और संरक्षण का कार्य होना है इस संदर्भ में भी सचिव महोदय से विस्तृत चर्चा हुई और चुनाव आचार संहिता के पूर्व इन सभी विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने पर सहमति बनी है श्रीमती तिर्की में बताया की बैठक बहुत ही सार्थक रही जल्द ही इसके परिणाम जमीन पर दिखाई देंगे।