ग्रामीणों का साथ मिले तो चान्हो एक आदर्श और सुविधा संपन्न प्रखण्ड बनेगा : शिल्पी नेहा तिर्की
चान्हो प्रखण्ड के विविध गाँवों में विविध योजनाओं का शिलान्यास
रांची 3 सितम्बर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि यदि उन्हें ग्रामीणों का साथ मिले तो चान्हो न केवल रांची बल्कि पूरे झारखण्ड का एक वैसा आदर्श प्रखण्ड बनेगा जिससे सभी लोग प्रेरित होंगे. श्रीमती तिर्की ने कहा कि चाहे कोई कितनी भी बातें कर ले लेकिन हकीकत यही है कि आम लोगों की जागरूकता और सहभागिता के बिना कोई भी विकास अधूरा ही रहेगा क्योंकि अधिकांश गाँवों में विकास की स्थिति ऐसी है कि किसी भी निर्माण कार्य को सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीणों की जागरूकता के अभाव में ही झेलना पड़ता है.
आज चान्हो प्रखण्ड के विविध गाँवों में विविध योजनाओं का श्रीमती तिर्की ने बलसोकरा पंचायत के ग्राम करमटोली, सोंस पंचायत के ग्राम लुपुंगा, ग्राम लुण्डरी, हुटार बाजार टांड और हुटार में ही विविध योजनाओं के शिलान्यास के बाद अपने अलग-अलग सम्बोधन में कहा कि सरकार की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की जिम्मेदारी बहुत हद तक ग्रामीण भाई-बहनों की है क्योंकि उन्हें अपनी समस्याओं तथा उसके समाधान के विषय में बहुत बेहतर तरीके से पता है.
श्रीमती तिर्की ने कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी समर्पित और एकजुट होकर ग्रामीणों की समस्याओं और उनके दुख-दर्द को समझें और उनके सामने प्रस्तुत करें. आज के विविध कार्यक्रमों में प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, मांगलेश्वर उरांव, इरशाद खान, चरवा उरांव, अब्दुल्ला अंसारी, शशि साहु, दिलीप राम, झरिता देवी, यास्मीन परवीन सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.