Blog

एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले पर केन्द्र सरकार अध्यादेश लाकर करे बदलाव : रानी कुमारी

Share the post

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) ने भारत बंद का किया समर्थन, पिस्का मोड़ से अल्बर्ट एक्का चौक तक किया प्रदर्शन

विशेष संवाददाता
रांची। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) ने अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बुधवार (21अगस्त) को यूपीए में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आहूत भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया।
राजद महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पिस्का मोड़,लाह कोठी, रातू रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन किया गया और एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण व ओबीसी में क्रीमी लेयर लगाने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
रानी कुमारी ने कहा कि माननीय न्यायालय ने जो एससी-एसटी के कोटे में कोटा और क्रीमी लेयर लगाने का निर्णय दिया है, यह उचित नहीं है। केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव करे। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना कराई जाय। इस अवसर पर मीना देवी, खुशबू कुमारी, पूनम साहू, सरिता कुजूर,सरोज देवी, पूनम देवी, रीता देवी, मनीष बाड़ा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response