Blog

वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में मुसलमानों को क्या करना चाहिए विषय पर प्रांतीय बैठक रांची प्रेस क्लब में आज, अल्लामा गुलाम रसूल बलियावी पूर्व सांसद होंगे मुख्य अतिथि

Share the post

रांची, इस समय देश की स्थिति क्या है इस से हर एक समझदार व्यक्ति भली-भांति परिचित है,शिक्छा , राजनीति, रोजगार और आर्थिक के क्षेत्र में खासकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हाशिए पर धकेल दिया गया है, लेकिन मुस्लिम समुदाय गेहरी नींद में है जबकि उन्हें एकजुट और मजबूत कदम उठाने की जरूरत है। इन्हीं समस्याओं को लेकर कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व सांसद भारत की मजबूत आवाज मौलाना गुलाम रसुल बलयावी देश के विभिन्न भागों में समाज के बुद्धी जीवी, उलेमा,खानकाहों के सज्जादगान से विचार विमर्श कर रहे हैं, इसी प्रिपेक्छ में दिनांक / 11 अगस्त 2024, रविवार, सुबह 10:00 बजे, रांची प्रेस क्लब, मोरहाबादी रांची में एक बहुत ही विशेष प्रांतीय प्रतिनिधि बैठक का आयोजन किया गया है जिसका शीर्षक है, “वर्तमान राजनीतिक स्थिति में मुसलमानों को क्या करना चाहिए”, इस प्रांतीय बैठक के मुख्य अतिथि हजरत मौलाना गुलाम रसूल बलियावी हैं, जबकि राज्य के लगभग 48 अड़तालीस विधानसभा क्षेत्रों से प्रबोध व दानिशवरान भाग ले रहै हैं। झारखंड. कौमी इत्तेहाद मोर्चा झारखंड प्रदेश के संयोजक हाजी अफसर कुरेशी ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है और मुख्य अतिथि रांची आ चुके हैं.

Leave a Response