Ranchi News

आयशा नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आई.यू.सी.डी. लगाने की हुई शुरुआत

Share the post

 

आज दिनांक 26-04-2023 को आयशा नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड सरकार एवं पी.एस.आई इंडिया के द्वारा महिलाओं के लिए आई.यू.सी.डी मेडिकल उपकरण लगाने के कैंप का आयोजन आयशा पंचायत के देखरेख में की गई। मौके पर 7 महिलाओं को आई.यू.सी.डी उपकरण लगाया गया। आई.यू.सी.डी एक मेडिकल उपकरण है जिसे लगाने के बाद एक बच्चे से दूसरे बच्चे के पैदाइश के बीच एक निश्चित दूरी बनाई जा सकती है। यह बिल्कुल सेफ है इसे कभी भी लगाया जा सकता है और जब चाहे निकाला भी जा सकता, इस उपकरण को लगाने या निकालने में बमुश्किल 10 से 15 मिनट का समय लगता है, आज से आयशा नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आई.यू.सी.डी लगाने की शुरुआत की गई है अब यह सुविधा लोगों को रेगुलर मिलती रहेगी।
आज के इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से असीम माझी सर (DRCHO), माननीय पार्षद कुलभूषण जी, जफर खान (सदर आयशा पंचायतत), तबरेज जी (हेल्थ मैनेजर),डॉ एस के झा, रीमा जी (PSI India), राजेश जी, ए.एन.एम. दीदी श्रीमती कुसुम सिन्हा, सहिया दीदी लोग, जैनुल हक, शाहबाज, जावेद, निजाम, हेशाम खान आदि मौजूद रहे।*

Leave a Response