ओरमांझी के हरचन्डा मोहर्रम मेला धूमधाम से लगा,अखाडा धारियों ने दिखाएं तलवार भाले के हैरत अंग्रेज प्रदर्शन
हरचन्डा मोहर्रम मेला में अतिथियों के बैठने के लिए सेड व चबूतरा निर्माण जल्द होगा:राजेश कच्छप
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-कर्बला के शहीदों की याद में बृहस्पतिवार को हरचन्डा मोहर्रम मेला सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलीम अंसारी की नेतृत्व में बड़े धूमधाम से लगा,मेले में मिठाई खिलोने व मनोरंजन के100 से अधिक तरह की दुकाने सजी थी,
जिसका छोटे बच्चे व लोगों ने खूब लुफ्त उठाया, मेला में प्रखंड क्षेत्र के चकला,दड़दाग,सिल्दीरी,हरचन्डा,बसती,डहु,बसाती,बरवे सहित अन्य अखाड़ा कमेटी के सदस्य अपने-अपने खलीफा के साथ तजिया,निसान टांग लेकर या अली या हुसैन नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए हरचन्डा मोहर्रम मेला पहुंचे थे,और अपने अपने हैरत एंगेज तलवार भले लाठी डंडे का आकर्षक प्रदर्शनी दिखाया,जिसे अतिथियों एवं लोगों ने खूब पसंद किया
शानदार प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा कमेटी व सदस्यों को मोहर्रम मेला कमेटी द्वारा तलवार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश कच्छप शामिल रहें, इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने अपना संबोधन के दौरान हरचन्डा मोहर्रम मेला स्थल पर सेठ निर्माण कराने की घोषणा करते हुए कहा कि क़र्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नहीं भुलाया जा सकता,क़र्बला की जंग हमें इंसाफ,त्याग एवं बलिदान का संदेश देती है।
मुहर्रम मानवता को त्याग समर्पण और शहादत का पैगाम देता है।वहीं राम टहल चौधरी ने कहा कि आपसी भाईचारा और असत्य पर सत्य की लड़ाई कर्बला हमें जीवन में सत्य मार्ग अपनाने का संदेश देता है,वहीं उप प्रमुख रिजवान अंसारी,राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह झारखंड रत्न से सम्मानित मुस्तफा अंसारी, पूर्व प्रभारी प्रमुख जय गोविंद साहू ने लोगों को संबोधित किया और कहां की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखना है,और एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर बनाएं यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है,
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अब्दुल गफ्फार अंसारी ने किया,मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी,थाना प्रभारी आलोक सिंह,महिला नेतृत्व सुंदरी तिर्की,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद उर्फ बबलू,मुस्लिम फेजी रब्बानी अंसारी, समीम अंसारी मोहर्रम कमेटी के सचिव जियाउल अंसारी सरपरत जमरूद्दीन अंसारी सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।