विभिन्न क्षेत्र में रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया


मुहर्रम के उपलक्ष्य में रांची के विभिन्न क्षेत्रों में रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। हिन्दपिढ़ी बर मुहल्ला में गुलज़ार लकड़ी फंड के तत्वावधान में हाजी सरफराज खलीफा की अध्यक्षता में, अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में, पूर्व पार्षद मो. असलम की अध्यक्षता में, चिश्तिया अखाड़ा में, मंसूर चिश्ती, नाला रोड में मो. इम्तेयाज खलीफ के नेतृत्व में सहित अनेक अखाड़े में रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह आयोजित की गई जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समशेर आलम के साथ साथ इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो.महजूद,सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सरपरस्त मो. तौहीद,हाजी करीमुल्लाह, टीपू, सरफराज, नौशाद आलम, साहेब अली, हुसैन, खालिद उमर, परवेज आलम, सलमान, कलाम,मेराज, सोनू,मो.अफरोज, नदीम एकबाल, बारीक, टेनी भाई सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारीगण सम्मानित किए गए। अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी में मो. अफरोज को सर्वसम्मति से अमन यूथ वेलफेयर सोसाइटी अखाड़ा का खलीफा बनाया गया।
अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183
मो.इसलाम- प्रवक्ता
7903259771
