Blog

झारखंड में 200 यूनिट इस महीने से बिजली फ्री, पढ़े अपडेट

Share the post

रांची: झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया। कैबिनेट के फैसले के अनुरूप 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को इसी महीने जुलाई से ही मिलना शुरू हो जाएगा। ऊर्जा विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जुलाई महीने के बिल जो अगस्त में आने वाला है उसमें यह सहूलियत मिलने शुरू हो जाएगी। मतलब अगर आप घरेलू उपभोक्ता है तो जुलाई महीने में 200 यूनिट तक बिजली खपत की तो आपका बिल शून्य आएगा।
रांची में 5.36 लाख उपभोक्ता को होगा फायदा
झारखंड की राजधानी रांची में 5.36 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं। अब सरकार की उसे योजना से इन्हें मुफ्त में बिजली मिलेगी।

Leave a Response