Blog

मॉब लांचिंग के दोषी बखशे नहीं जाएंगे : हिदायतुल्लाह खान

Share the post

मॉब लांचिंग में जान गंवाने वाले अख्तर अंसारी के परिजनों से अल्पसंख्यक आयोग की टीम काटमकुली गांव स्थित मृतक अख्तर अंसारी के घर पहुंची।

संवाददाता
रांची:झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग आज आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में रांची जिला के पिठोरिया थाना अंतर्गत काटमकुली गांव पहुंची। आयोग की टीम में आयोग के अध्यक्ष के साथ आयोग के सदस्य बरकत अली भी शामिल थे। गांव के युवक अख्तर अंसारी की 6 जुलाई की रात नामकुम अथवा टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी।आयोग की टीम ने जांच के क्रम में मृतक के घर जाकर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि झारखण्ड की हेमन्त सोरेन सरकार में किसी के साथ भी नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जो भी इस घटना में दोषी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे।सबको जरूर से जरूर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में प्रशासन से भी लगतार संपर्क में हूं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ-साथ मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु प्रयासरत हूं। आगे कहा कि इस तरह की घटना समाज में अति निंदनीय है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार हमारा संविधान नहीं देता है।

Leave a Response