Blog

ओरमांझी के कुच्चु सदमा पथ जर्जर शिलान्यास के डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ कार्य शुरू,ग्रामीण आक्रोश

Share the post

आक्रोशित ग्रामीणों के संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित,

धरना पर बैठे राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू

ओरमांझी प्रखंड अन्तर्गत कुच्चू-सदमा पथ (6 की॰मी॰) एवं दडदाग – सरना टोली पथ (3.5 की॰मी॰) का झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बनना है इसका निर्माण सुरू करने के लिए पिछले डेढ़ साल पहले शिलान्यास
लोकसभा सांसद संजय सेठ
राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू व खिजरी विधायक राजेश कच्छप फिता काटकर व नारीयल फोड़कर किया गया था किन्तु डेढ़ साल बाद भी निमार्ण कार्य सुरू नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीण व भाजपा के साथ सोमवार को राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू कुच्चु चौंक के पास उक्त पथ पर धरना पर बैठेऔर

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस रोड का निर्माण करने के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व शीलान्यास किया गया किन्तु हेमंत सोरेन सरकार का भ्रष्टाचार में लिप्त होने विकास कार्यों में पैसों के लूट के कारण सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ है इस सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है इसे बालु बेचने और ट्रांसफर पोस्टिंग से मतलब रह गया है इसे विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।


*कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू पुव विधायक रामकुमार पहान प्रदेष उपाध्यक्ष आरती कुजूर ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो किसान मोर्चा प्रदेष उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष मानकी राजेंद्र साही पुव मुखिया समुद्र पहान रणधीर कुमार चौधरी कमलेश राम, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, शशी भूषण अमित कुमार साहू राजेश गुप्ता विक्रांत तिवारी राजेंद्र चौधरी मुखिया सुनील उरांव संदीप आनन्द महतो अरविंद कुमार उरांव धनंजय महतो उज्जवल साहू सिकन्दर महतो शशी मेहता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Response