Blog

मेसरा गांव की 42 वर्षीया विवाहित महिला घर से लापता,थाने में मामला दर्ज

Share the post

ओरमांझी-मेसरा ओपी क्षेत्र के मेसरा गांव की 42 वर्षीया विवाहित महिला सुरेन्द्र हजाम की पत्नी धनेश्वरी देवी घर से बिना बताए ही कहीं निकल गई। जिसका 2 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। महिला 2 जुलाई को घर से कहीं चली गई, इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला। महिला की तलाश में परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों से लेकर अनेकों जगहों तक तलाश किया, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला। परिजनों के जब सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं परिजनों ने आम जनों से अपील किया है कि कहीं यह महिला मिले तो 9297693318,या 7903539232 पर फोन कर जानकारी दें।

Leave a Response