Ranchi Jharkhand News

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के हाथो रांची का पहला शोरुम का शुभारंभ जहां प्यूमा, लेविस और बेनेटोंन का ब्रांड ग्राहकों के लिए उपलब्ध

Share the post

रांची: रांची के अरगोड़ा चौक बाईपास में पुरे भारत का पहले ऐसा मॉल खुल गया है जहां एक ही छत के नीचे मिलेंगे प्यूमा, लेविस, यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बैनेटोन जैसे ब्रांड के सारे प्रोडक्ट
एक ही छत के नीचे राजधानी रांची के वासियों को उपलब्ध होगा।इस आउटलेट का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री, आजसू पार्टी सुप्रीमो व सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने किया।
इस आउटलेट के ऑनर संजय नवनीत ने कहा की यह आउटलेट पूरे भारत का एक मात्र ऐसा आउटलेट है जहां प्यूमा, लेविस, यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटोंन, जैसे बड़े अमेरिकन ब्रांड एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

Leave a Response