ईरबा फलाही दरसगाह करमा में सात वर्षीय तालीमी मोजाहिरा प्रोग्राम आयोजित
तालिम की बढ़ावा से समाज खुशहाल होगा:- अय्यूब हसन फलाही
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- राँची जिला के ईरबा स्थित फलाही दरसगाह करमा में 10 जून 2024 दिन सोमवार को तालीमी मोजाहिरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सोमवार को बाद नमाज असर से 11 बजे रात तक सात वर्षीय तालीमी मोजाहिरा प्रोग्राम अय्यूब हसन फलाही की अध्यक्षता में किया गया। फलाही दरसगाह करमा में शायर ए इस्लाम नेसार दानिश नात पाक पेश किया। अय्यूब हसन फलाही मीडियाकर्मी को बतलाया हर साल की भाँती इस साल भी इरबा स्तिथ फलाही दरसगाह करमा में तालीमी मोजाहिरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
अल्हम्दुलिल्लाह 2024 वर्ष में 16 तलबा व तालबात ने नाजरा कुराने करीम मुकम्मल कर लिया है एवं एक तलबा 8 माह में हिफ्ज की है। अय्यूब हसन फलाही ने कहा समाज मे फैली बुराई को दूर करने के लिये तालिम को बढ़ावा देना होगा तभी समाज खुशहाल होगा। वही उन्होंने कहा कि दुनिया की तालीम के साथ-साथ बच्चों को जरूर दीनी तालीम देना चाहिए ताकि समाज मे सच्चाई न्याय, सद्भाव इंसाफ का माहौल बना रहे।
फलाही ग्रुप की निगरानी में फलाही दरसगाह का सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर हाजी हाशिम अंसारी, बीएनएन निदेशक अनीश जहाँ, मौलाना जलालउद्दीन, डॉक्टर असरफ मलिक, डॉक्टर सोहैल, समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, समाजसेवी साकिर अंसारी, हजरत हुसैन, शकील अंसारी (प्रज्ञा केंद्र), मोअललीमात सानिया परवीन, अफीफा नाज, रुवाप सैय्यरा, जेबा परवीन आदि लोग मौजूद थे।