Ranchi News

अमरावती -कुसाई रोड निर्माण की मांग, कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने किया निरीक्षण

Share the post

 

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने क्षेत्रवासियों एवं   अधिकारियों के साथ अमरावती शिव मंदिर से लेके कुसाई बिजली सब स्टेशन के मार्ग का निरीक्षण किया एवं अविलंब इस रोड का निर्माण के मांग की I 
ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग एवं नेपाल हाउस से होते हुए रांची रेलवे स्टेशन मार्ग पर भी काम चल रहा है जिससे अमरावत ,कृष्णापुरी, द्वारिका पुरी क्षेत्र की जनता इस रोड  बतौर वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल कर रहे हैं पर बरसात में रोड की स्थिति झज्जर हो जाने से उनको काफी कठिनाइयों हो रही। कांग्रेस नेता ने शशि भूषण राय ने मांग की लोकहित को देखते हुए अविलंब मार्ग को जिसमें अमरावती पुल और अमरावती-कुसाई रोड सड़क निर्माण शामिल है  उसे पूरा किया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

Leave a Response