Ranchi Jharkhand

कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला : शाहनवाज नैयर अंसारी

Share the post

रांची। राष्ट्रीय जनता दल मोमिन कॉन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज नैयर अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी जी को शायद यह पता नहीं है कि मुसलमान में अंसारी, इराकी, कुरेशी, डफाली, धुनिया, धोबी, मुकेरी, दर्जी, गद्दी आदि भी ओबीसी श्रेणी में आते हैं इसलिए इन्हें आरक्षण का लाभ मिलता है।
श्री अंसारी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का बयान सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह पता होना चाहिए कि देश की आजादी में अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले चाटुकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे थे। आजादी की लड़ाई में हिंदुओं के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर मुसलमानों ने भी हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि झारखंड के शहीद शेख भिखारी एवं बिरसा मुंडा की धरती पर मोदी जी को कदम रखकर झूठ व बरगलाने वाली बात नहीं करनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के मोदी सरकार के शासनकाल में देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई। जनता की गाढ़ी कमाई को जीएसटी के माध्यम से लूटकर अडानी और अंबानी को लाखों करोड़ों के कर्ज माफ कर दिए गए। अब मोदी सरकार को यह डर सता रहा है कि इस बार चुनाव में जनता उनसे हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की खनिज संपदा पर मिलने वाली रॉयल्टी पर केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। झारखंड की गरीब जनता रोजगार के लिए झारखंड से पलायन कर रही है। विस्थापन की समस्या बनी हुई है। इन सब चीजों से जनता का ध्यान हटाकर सिर्फ सत्ता पर काबिज रहने के लिए मोदी सरकार द्वारा तिकड़म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ केंद्र सरकार हमेशा सौतेला व्यवहार करती रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

Leave a Response