Jharkhand News

अंजुमन इस्लामिया का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस के चलते बंदी स्थगित

Share the post

 

आज दिनाँक 10 अगस्त 2023, दिन बृहस्पतिवार अंजुमन इस्लामिया राँची की रहमानिया मोसाफिर खाना में एक हंगामी मीटिंग हुई। जिसमें सभी पंचायतों, कमिटियों, संस्थानों के लोगों ने शिरकत किया। एव बैठक की अध्यक्षता अंजुमन के अध्यक्ष श्री मोखतार अहमद ने किया।
बैठक में तमाम लोगों से सलाह मशवरा के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूर्व में बन्दी के फैसला (12 अगस्त) को स्थगित किया जाता है। अगली तारीख का एलान जल्द ही किया जायेगा। अंजुमन महासचिव डॉक्टर तारिक ने कहा कि, (ना घबराओ मुसलमानों खुदा की शान बाक़ी है, अभी कुरआन बाक़ी है) अंजुमन इस्लामिया की पूरी टीम रांची के आवाम के साथ है और रहेगी।

Leave a Response