HomeJharkhand Newsवर्षों से लंबित राज्य के कॉमर्स योग्यताधारी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान में शामिल कर प्रोन्नति दिये जाने की अधिसूचना हुई जारी
वर्षों से लंबित राज्य के कॉमर्स योग्यताधारी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान में शामिल कर प्रोन्नति दिये जाने की अधिसूचना हुई जारी
लंबे चले संघर्ष का परिणाम हुआ प्राप्त : संयुक्त शिक्षक मोर्चा*
राँची, 11 जुलाई, 2023, प्रारंभिक विद्यालयों के वाणिज्य (कॉमर्स) स्नातक प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड 4 के पद में प्रोन्नत करने की विभागीय निर्णय को झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने स्वागत किया है।
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत 30 वर्षो से प्रोन्नति नियमावली में संशोधन करने की मांग राज्य के विभिन्न शिक्षक संघ के द्वारा किया जाता रहा था, जिसका परिणाम आज प्राप्त हुआ है और राज्य के कॉमर्स शिक्षकों को भी प्रोन्नति मिलने का मार्ग प्रसस्त हुआ है।
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा में सम्मिलित विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा गठित एक कमेटी श्री समीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में राज्य के नियुक्ति एजेंसी BPSC एवं JPSC के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित प्राथमिक शिक्षकों को भेदभावपूर्ण प्रोन्नति नियमावली में कॉमर्स योग्यताधारी शिक्षकों को प्रोन्नति से वंचित एवं उनके समान मौलिक अधिकारों का हनन के विरुद्ध एक सधी हुई कार्ययोजना के द्वारा सरकार के इस भेदभाव पूर्ण नियमावली को यथाशीघ्र समाप्त करने के लिए अपने संघर्ष में सफ़लता पाई है इसके लिए संयुक्त शिक्षक मोर्चा के द्वारा गठित समिति के कार्यशैली एवं कर्मठता के लिए प्रशंसा करती है।
वर्षों बाद संघर्ष के विभिन्न आयामों के पश्चात कॉमर्स शिक्षकों को मिले उनके अधिकार के लिए विभाग एवं सरकार के साथ-साथ संघर्षरत सभी शिक्षक प्रतिनिधियों के प्रति मोर्चा के संयोजक मंडल के सदस्य विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, आशुतोष कुमार, समीर श्रीवास्तव, अरुण कुमार दास, अजय कुमार, सोमेश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मक़सूद जफर हादी, मो० फखरूद्दीन, एनामुल हक़, तौहीद आलम, राकिम अहसन, असरार अहमद, शहजाद अनवर, सरवर आलम,ओमप्रकाश मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, रामापति पांडेय, राजेश सिन्हा, सहित राज्य के तमाम शिक्षक प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए अन्य लंबित मांगों को राज्य के शिक्षक हित में यथा शीघ्र पूरा करने की मांग झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा करती है।
You Might Also Like
माउंट कार्मल विद्यालय वार्षिक महोत्सव और साइंस एग्जीबिशन कम फूड फेस्ट का भव्य आयोजन
ओरमांझी(मोहसीनआलम):माउंट कार्मल विद्यालय में वार्षिक महोत्सव क़ा भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में...
झारखंड में पहली बार मास्क पार्टी न्यू ईयर इवेंट बिल्स का मास्करेड 25 का आयोजन 31 दिसंबर
रांची : इवेंट बिल्स के द्वारा 31 दिसंबर 2024 को बिशु पैलेस और रिसॉर्ट, ओबेरिया रोड हटिया में भव्य न्यू...
राजगंज इण्टर कॉलेज राजगंज के छात्रों ने संथाली भाषा दिवस धूम धाम से मनाया
संवाददाता मोहम्मद सलाउद्दीनतोपचांची धनबादराजगंज इण्टर कॉलेज राजगंज में आदिवासी सेचेद आखड़ा द्वारा संचालित मांझी बाबा ओल इतुन आसड़ा के विद्यार्थियों...
مکتب زیب النساء کا دوسرا سالانہ جلسہ تعلیمی مظاہرہ
پروگرام میں 60 بچے نے حصہ لیاتقریر میں اول نمبر صوفی تبسم بنت محمد احتشامدوم اطہر امام بن محمد پرویزسوم...