Ranchi Jharkhand

श्रीरामकृष्ण सेवा संघ ने मनाई स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती, भजन-संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु

Share the post

महाभंडारे में शामिल हुए सैंकड़ों श्रद्धालु

रांची। सामाजिक व धार्मिक -आध्यात्मिक संस्था श्री रामकृष्ण सेवा संघ के तत्वावधान में स्वामी रामकृष्ण परमहंस के 189 वें जन्मदिवस के अवसर पर रविवार (17मार्च) को निवारणपुर स्थित बीएसवी विद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। रविवार को सुबह पांच बजे मंगल आरती, साढ़े दस बजे भजन-संकीर्तन का आयोजन किया गया। संस्था के सहायक सचिव तुषारकांति शीट ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महाप्रसाद (भोग) वितरण किया गया। जयंती समारोह में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात शाम में संध्या आरती और नमः संकीर्तन के बाद समारोह का समापन हुआ। समारोह में
भजन गायक मधुसूदन गांगुली, छंदा घोष, अमृता चटर्जी व उनकी टीम ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


जयंती समारोह के आयोजन में
श्री रामकृष्ण सेवा संघ के अध्यक्ष सुकृत भट्टाचार्य,सचिव डॉ.स्मिता डे, विवेक राय, तन्मय मुखर्जी, आलोक मजुमदार, शैवाल बनर्जी, आनंद रंजन घोष, श्रावन्ती शीट, केया मुखर्जी, बुला दत्ता, बुलु चौधरी, तनय शीट, पी मंडल, सजल बनर्जी, सुब्रतो बनर्जी, सुभाष चटर्जी, अर्चना चक्रवर्ती, नीरा दास गुप्ता, रानु बनर्जी सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response