झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री बनाए जाने पर मो महताब आलम को डीआईजी नौशाद ने दी बधाई
रांची। मो महताब आलम को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री बनाए जाने पर डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम ने बधाई दी। बता दें कि
झारखंड पुलिस एसोसिएशन 2020 के हुए झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव में निर्वाचित हुए संयुक्त सचिव के पद पर मो महताब आलम के बेहतर कार्यों को देखते हुए सर्वसम्मति से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जब तक झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव नहीं हो जाता है। तब तक बेहतर कार्यों और आगे की रणनीति को देखते हुए पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद पर लोकप्रिय पुलिस पदाधिकारी मो महताब आलम को ही महामंत्री बनाया जाए, इस निर्णय पर न सिर्फ झारखंड पुलिस एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने बल्कि एसोसिएशन के करीब सभी सदस्यों ने निर्णय लेते हुए सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव मो महताब आलम को झारखंड पुलिस एसोसिएशन को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का महामंत्री नियुक्त किया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है। महामंत्री बनाए जाने के बाद झारखंड प्रदेश के तमाम झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पुलिस कर्मियों के बीच खुशी के लहर है । सभी पुलिस कर्मियों ने मो महताब आलम को अधिसूचना जारी होने के बाद लगातार बधाइयां दे रहे हैं। महामंत्री बनाए जाने के बाद मो महताब आलम ने बताया कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह एवं हमारी पूरी टीम जिसमें उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद यादव, संयुक्त सचिव रंजन कुमार, संगठन सचिव अंजनी कुमार सहित झारखंड के जितने भी झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्य गण है सभी का आभार व्यक्त करते हैं कि इन लोगों ने मेरे कार्यों को देखते हुए मुझे एक जिम्मेदारी सौंप है । पूर्व की तरह ही जिस तरह से मैं काम कर रहा था अब जिम्मेदारी जो बढ़ी है और बेहतर तरीके से काम करूंगा । हमारे किसी भी पुलिसकर्मियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, यह मेरी प्राथमिकताओं में रहेगी, 24 घंटा मैं उनके लिए तत्पर रहूंगा।