Ranchi News

मस्जिदे यासीन की संगे बुनियाद 11 फरवरी को, तैयारी शुरू

Share the post

रांची: प्रवेज कॉलोनी खीजूर टोला बड़गाई रांची में मस्जिद यासीन का (नीव) संग ए बुनियाद 11 फरवरी दिन रविवार को रखी जायेगी। जिसको लेकर जलसा ए संगेबुनियाद कार्यक्रम रखा गया हैं। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि परवेज़ कॉलोनी में लगभग 200 घरों की आबादी है, और यहां से 2 किलोमीटर दूर लोगों को नमाज के लिए जाना पड़ता था।

इसी को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने मस्जिद बनाने का निर्णय लिया। अल्लाह पाक रास्ता को आसान करते गए। मस्जिद बनने से सिर्फ नमाज़ ही नही बल्कि यहां के बच्चों में दीनी शिक्षा भी आसानी से मिल पाएगी। लोगो ने कहा की इस मस्जिद की जमीन को बरियातू के रहने वाले परवेज खान ने अपने पिता यासीन खान के नाम पर साढे 5 डिसमिल जमीन वक्फ की है।

मस्जिद की तामीर(नीव) का काम 11 फरवरी रविवार 10 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें शहर के बड़े बड़े उलेमा शामिल होंगे। जिनमे मुफ्ती मोहम्मद जाहिद कासमी, मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी, मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल्ला अजहर कासमी, इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, मंत्री झारखंड सरकार, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष झारखंड अल्पसंख्यक आयोग मंजूर अहमद अंसारी और कई गणमान्य शामिल होगें।

इस मौके पर मास्टर मो सेराज अमन, हाफिज शैख अरमान, आतिफ हसन, नौशाद आलम, नासिर खान, फरोग अंजुम बबलू खान, हाफिज सनाउल्लाह, साकिब खान, मो सूफियान, नियाज़ अहमद, अब्दुल खालिक, आसिफ अख्तर, आफताब आलम, मो मुख्तार, संजर आलम, नईम उद्दीन, अब्दुल वाहिद समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response