तीन दिनों से धरने पर बैठे शिक्षकों का धरना खत्म, सभी मांगे पूरी
रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से रांची विश्वविद्यालय परिसर पर धरने पर बैठे हुए थे तथा उनकी मांगे आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक के अनुरूप समान कार्य समान वेतन तथा उन्ही के अनुरूप व्यवहार के लिए मांग पर बैठे हुए थे जो कि आज उनकी सारी मांगे विश्वविद्यालय के द्वारा मान ली गई।।। अधिसूचना के पश्चात सभी शिक्षक विश्वविद्यालय में कुलपति अजीत कुमार सिंहा, कुलसचिव विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू , प्रॉक्टर डॉ मुकुंद कुमार मेहता,प्रति कुलसचिव प्रीतम कुमार आदि पदाधिकारी को धन्यवाद दी और अपना धरना का स्थगन करते हुए सभी लोग खुशियां मनाते हुए अपने-अपने घर को प्रस्थान किये।।।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015-16 से रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत राज्य सरकार के दिशा निर्देशन के अनुरूप अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।। जिनको प्रति कक्षा₹500 तथा अधिकतम 30000 देने का निश्चय किया गया था परंतु वर्ष 2017 में अनुबंध पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई जिसमें पहले से कार्यरत इन सभी अतिथि शिक्षकों को पहली प्राथमिकता के साथ इन्हीं के अनुरूप मानदेय एवं शैक्षणिक अनुभव देने की राज्य सरकार के द्वारा निर्देशन थी परंतु यह लाभ इन्हें विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं दिया जा रहा था तत्पश्चात अनुबंध पर नियुक्त सहायक अध्यापकों को आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक के रूप में 57700 मानदेय देने का निश्चय राज्य सरकार के द्वारा किया गया।।। और यह लाभ इन्हें भी समान रूप से देने का निर्देशन होने के बावजूद इन्हें पुराने दर पर मानदेय का भुगतान किया जा रहा था।। जो कि आज अपनी पुरानी गलतियों को ठीक करते हुए रांची विश्वविद्यालय आवश्यकता आधारित सहायक अध्यापकों के साथ इन्हें भी सम्मिलित कर दिया है जिस पर संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा है कि इस कार्य के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय का बहुत-बहुत धन्यवाद आज हम सभी शिक्षकों को हमारा सम्मान मिला और अब हमें भी आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक के अनुरूप सम्मान और बराबर का हक मिल गया जिसके लिए रांची विश्वविद्यालय को बहुत-बहुत धन्यवाद ।।वहीं संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अब रांची विश्वविद्यालय में एक नेचर के ही सिर्फ आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक कार्यरत होंगे जिससे किसी प्रकार का भेदभाव की स्थिति नहीं रहेगी।। इस अवसर पर संघ के महासचिव अंकित शर्मा मीडिया प्रभारी डॉ रंजू कुमारी, प्रवक्ता डॉक्टर स्मिता, प्रेम शंकर तिवारी अमित कुमार,मनमोहन टुडू, अभिषेक आर्यन,आलोक कुमार, विकास कुमार, डॉ ताल्हा, डॉ पूनम डॉक्टर ज्योति, डॉ नीलम,ज्योति गुप्ता, सीमा जया, डॉ धीरज चक्षु पाठक, आदि उपस्थित रहे।।।
अरविंद प्रसाद
अध्यक्ष
अतिथि शिक्षक संघ